PM Modi के बयान पर CM Nitish ने किया पलटवार
Sep 02, 2022, 23:27 PM IST
PM नरेंद्र मोदी के 'भ्रष्टाचारियों को बचाने' वाले बयान पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचा रहे हैं. बल्कि जो इधर, उधर के राज्यों में लाने ले जाने का काम हो रहा है, उसे लेकर प्रधानमंत्री को एक बार फिर से सोचना चाहिये.....दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री केरल के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि देश में भ्रष्टाचारी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू हो गया है. कुछ राजनीतिक संगठन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए एक हो रहे हैं. देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है, देखिए पूरी ख़बर !