`KCR की रैली में नहीं बुलाए जाने पर बोले CM नीतीश`, गिरिराज सिंह ने कशा था तंज
Jan 19, 2023, 18:55 PM IST
KCR की रैली में नहीं बुलाए जाने पर पटना में गिरिराज सिंह ने तंज कसा था. वहीं इस ममम्ले पर सवाल पूछ गया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि उनकी कोई निजी ख्वाहिश नहीं है. उन्होंने कहा की इस वक्त वह सिर्फ समाधान रैली में व्यस्त हैं.