Sushil Modi पर Cm Nitish का बड़ा तंज, कहा- `वो बोलते रहें, ताकि केंद्र वाले लोग खुश हो जाएं`
Aug 29, 2022, 09:44 AM IST
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया है, नीतीश कुमार ने बीजेपी और सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'वो ऐसे ही मेरे बारे में बोलेते रहें, ताकि केंद्र वाले लोग खुश हो जाएं, हमें खुशी होगी...बहुत अच्छा होगा'...देखिए और क्या बोले सीएम नीतीश !