बिहारवासियों को सीएम नीतीश की सौगात, डबल डेकर फ्लाईओवर का करेंगे शिलान्यास
Sep 04, 2021, 10:00 AM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 सितंबर को अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे, कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक फ्लाईओवर बन जाने से अशोक राजपथ पर वाहनों को जाम से मुक्ति मिलते हुए आवाजाही आसान होने की उम्मीद है...देखिए रिपोर्ट