बोकारो में कोयला लदी हाइवा मे लगी आग, धू-धू कर जली हाईवा
Mar 02, 2023, 22:55 PM IST
घटना के बारे में बताते चले की बेरमो के सीसीएल के बीएण्डके प्रक्षेत्र के खास महल परियोजना में पांच नंबर काटा के समीप एक कोयला लोड हाईवा में आग लग गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया. एक कोयला लोड हाईवा जो खदान से कोयला लेकर कांटा कराने जा रहा था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से हाईवा के केबिन में पहले धुआं उठा जिसे हाईवा ड्राइवर एवं खलासी दोनों ने बुझाने का काफी प्रयास किया. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक केबिन के निचले हिस्से में आग लग गया. जिसके बाद दोनों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं हाईवा धू-धू कर जल गया. बाद में सीसीएल के टैंकर द्वारा आग को बुझाया गया. टायर फटने और डीजल टंकी फटने के डर से लोग हाईवा में लगी आग को बुझाने का हिम्मत नहीं किया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.