कभी नहीं देखा होगा नाग और नागिन का ऐसा मिलन, देख वाद्य यंत्र बजाने लग गए ग्रामीण
Mar 28, 2023, 16:42 PM IST
इंटरनेट पर सांप के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन सांपों का लव मेकिंग वीडियो को मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. छह मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कोबरा कपल प्यार कर रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में कोबरा का जोड़ा दिखा. दोनों कोबरा एक-दूसरे को प्यार करते हुए नजर आए. दोनों एक-दूसरे से इस तरह प्यार करते दिखे जैसे बरसों बाद मिले हों. मजे की बात यह सामने आई है कि जब नाग-नागिन प्रेम कर रहे थे तो आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और संगीत बजाने लगे. जहां कोबरा जोड़ा प्रेम कर रहा था, उसके पास ही ग्रामीण बैठ गए और वहीं बैठकर सुंदर धुन बजाने लगे. बैकग्राउंड में म्यूजिक और सामने नाग-नागिन के प्यार के साथ यह वीडियो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. आप भी देखें वीडियो