अग्निपथ स्कीम पर बढ़ते बवाल के बीच कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गिनाये स्कीम के फायदे
Jun 17, 2022, 15:55 PM IST
सेना में 4 साल के लिए अनुबंध पर भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है. योजना को लेकर राजनीतिक विरोध के बीच अब भाजपा ने भी इस योजना का लाभ युवाओं तक गिनाना शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं.