धोनी और गंभीर के बीच फिर कोल्ड वॉर, क्या धोनी को जवाब देने के लिए गंभीर ने बनाया ये वीडियो ?
Sep 28, 2022, 18:33 PM IST
Dhoni Gambhir Cold War : धोनी और गौतम गंभीर के बीच कोल्ड वॉर चलता रहता है। गौतम गंभीर अक्सर धोनी की आलोचना करते रहते हैं. यही संघर्ष आईपीएल के मैदान में भी देखने को मिला था. महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक बिस्किट लॉन्च किया था. लांच के दौरान उन्होंने कहा था की 'जब हमने 2011 में विश्व कप जीता था. उस समय भी हमने इस बिस्किट को लॉन्च किया था. इसलिए हमें इस साल भी इस बिस्किट को लॉन्च कर रहे हैं और इसलिए हमें कप जीतने की उम्मीद है. धोनी का ये वीडियो वायरल होने के बाद धोनी के प्रशंसकों ने पैसे के लिए कुछ भी करने के लिए उनकी आलोचना की. उसके बाद गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह अपने कुत्ते को ओरियो कहते हैं. तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि गंभीर ने धोनी को जवाब दिया है.