BJP की बयानबाजी से Bihar NDA में कन्फ्यूजन ?
Jul 27, 2022, 16:12 PM IST
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए Bihar NDA में क्नफ्यूजन का ठीकरा बीजेपी नेताओं पर फोड़ दिया है, कुशवाहा के इस बयान से जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी उजागर हो गई है, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'बीजेपी नेताओं के बयान से कंफ्यूजन बढ़ता है'....देखिए पूरी रिपोर्ट !