AgnipathProtest पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने BJP पर बोला हमला....
Jun 22, 2022, 08:11 AM IST
'अग्निपथ स्कीम' ( Agnipath Scheme ) के खिलाफ विरोध जारी है,पूरी घटना पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कई सवाल दागे...कन्हैया ने कहा- 'दिल्ली पुलिस आजकल हम लोगों पर बहुत मेहरबान है बहुत डंडे बरसा रही है. विरोध होता है डंडे बरसते हैं तभी विपक्ष अपना काम कर रहा होता है.कन्हैया ने आगे कहा बीजेपी के एक नेता सच बोल गए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की अग्निपथ योजना से रिटायर होकर जो जवान आएंगे वह बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड बनेंगे बीजेपी नौजवानों को चौकीदार बनाने जा रही है...देखिए पूरी वीडियो...