Bihar By-Election: `चारों सीट पर NDA प्रत्याशियों की होगी हार`, बोले कांग्रेस नेता Premchandra Mishra
Bihar By-Election: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कल यानी कि 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. वहीं रिजल्ट से ठीक एक दिन पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के नेता जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी बिहार उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि- 'चारों सीट पर एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों की हार होगी'. जाहिर है जब प्रेमचंद्र मिश्रा एनडीए की हार का इशारा कर रहे हैं, तो उनके कहने का मतलब यही है कि चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. देखें वीडियो.