Congress नेता Rahul gandhi ने कहा-`हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं.मेरे परिवार ने इसके लिए जान दी है`
Aug 06, 2022, 14:55 PM IST
कांग्रेस ( Congress ) नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने केंद्र लरकार पर हमला बोलते हुए कहा-'ये गांधी परिवार पर हमले क्यों करते हैं? क्योंकि, हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं...और हमारे जैसे देश में करोड़ों लोग हैं...महिलाओं के साथ अत्याचार होता है,हिंदू-मुसलमान को बांटा जाता है, तब हमें दर्द होता है...ये सिर्फ मैंने नहीं किया...मेरे परिवार ने इसके लिए जान दी है...