Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjunkharge ने Adani मामले को लेकर BJP पर साधा निशाना
Feb 12, 2023, 15:55 PM IST
Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मामले को लेकर BJP पर निशाना साधा है...खड़गे ने कहा PM Modi को बहुत घमंड हो गया है...लेकिन उनको पता होना चाहिए घमंड किसी का ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है...साथ ही यह भी कहा कि PM Modi का यह घमंड देश के लिए नुकसानदेह है...