Congress या BJP? मुख्यमंत्री बनाने में कौन सी पार्टी है तेज, जानें आंकड़ा
Congress VS BJP: हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन राज्यों में जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक ही राज्य में जीत मिली. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में भी सत्ता में बदलाव हो चुका है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. वहीं तेलंगाना में केसीआर के हाथों से सत्ता फिसलकर कांग्रेस के हाथों में जा चुकी है. तेलंगाना में कांग्रेस की ओर से रेवंत रेड्डी की सरकार ने सत्ता भी संभाल ली है. मिजोरम में भी जोराम पीपुल्स मूवमेंट की नई सरकार बन चुकी है पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम कौन बनेगा, इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. देखें वीडियो.