कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- `द्वेष तो देश में भाजपा बो रही`
Feb 06, 2023, 18:33 PM IST
मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा मोहन भागवत का बयान हमने भी देखा. मोहन भागवत आखिर समझा किसको रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों को, अपने RSS के सदस्यों को, खासकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्यों नहीं समझाते हैं. द्वेष तो देश में भाजपा बो रही है, जात पात की राजनीति तो भाजपा कर रही है. ये बात भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को समझाएं.