सिपाही बहाली परीक्षा की पहली पाली समाप्त, बिहार के 37 जिलों में आयोजित हुई थी परीक्षा
Oct 01, 2023, 20:55 PM IST
आज बिहार के 37 जिलों में बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जो आज समाप्त हो गई. परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न सामान्य थे. परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखीं. परीक्षा कक्ष में काफी सख्ती किया गया. अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे परीक्षा में सफल होंगे क्योंकि प्रश्न इतने कठिन नहीं हैं. आपको बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी.