4 दशक पुरानी नॉर्थ कोयल परियोजना का निर्माण होगा पूरा, केंद्रीय कैबिनेट ने 1825 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
Oct 05, 2023, 18:46 PM IST
4 दशकों से अधूरी पड़ी उत्तर कोयल परियोजना का निर्माण होगा अब पूरा होगा. झारखंड स्थित कुटकु डैम में अब फाटक लगेगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1825 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट से बिहार के औरंगाबाद तथा गया जिले की 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी जिससे सूखे से निजात मिलेगा.