Bhagalpur में क्यों बढ़ रहा कैंसर ? शहर बना जानलेवा बीमारी का सेंटर
सौरभ झा Wed, 06 Sep 2023-6:22 pm,
Bhagalpur Cancer News: भागलपुर में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. भागलपुर के जगदीशपुर, सबौर, नवगछिया, पीरपैंती इलाके कैंसर से अधिक प्रभावित हैं. पिछले दस माह की बात करें तो 28 से अधिक कैंसर के मरीज मिल चुके हैं. जिसमें मुंह के कैंसर के 17, स्तन कैंसर के छह और सर्वाइकल कैंसर के चार मरीज मिले. मुँह के कैंसर का मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है. खासकर गंगा किनारे के इलाके के लोग ज्यादा प्रभावित हैं. इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि गंगा के पानी में आर्सेनिक तो है ही, साथ ही कुछ जगहों पर क्रोमियम की मात्रा भी अधिक है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन कैंसर की जांच की जा रही है. यहां डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए कीमोथेरेपी और बायोप्सी भी की जा रही है. भागलपुर में अब तक 14 हजार 402 महिलाओं और 6 हजार 344 पुरुषों की कैंसर जांच हो चुकी है. नवंबर 2022 से अब तक 28 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जो चिंता का विषय बना हुआ है.