Congress विधायक Ajit Sharma का विवादित बयान, कहा-`जो पार्टियां `INDIA` में नहीं आती है, वह देशद्रोही`
रोहित Tue, 26 Sep 2023-10:55 pm,
एआईएडीएमके ने जहां एनडीए का साथ छोड़ दिया है, वहीं जेडीयू समेत कई बड़ी पार्टियां पहले ही एनडीए से अलग हो चुकी हैं, जिसे लेकर बिहार में सियासत तेज है. एआईएडीएमके के एनडीए गठबंधन से अलग होने पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सिर्फ पार्टियां ही नहीं बल्कि देश की पूरी जनता बीजेपी का साथ छोड़ने वाली है. इस बीच उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि एनडीए में बाकी पार्टियां कैसी हैं, अगर वो देश के हित में सोचते हैं, अगर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको एकजुट कर अगर चलना है तो सबको इंडिया गठबंधन में आना पड़ेगा अगर नहीं आते है तो वह देशद्रोही है.