जीतन राम मांझी का विवादित बयान, कहा- `ताड़ी एक नेचुरल जूस`
Nov 30, 2022, 23:11 PM IST
बिहार में शराबबंदी तो है फिर भी बंदी में भी शराब मिल रहे हैं. अब शराब को लेकर राजनीति जब शुरू हुई उसके बाद पासी समाज सड़क पर उतर गया और ताड़ी के धंधे को चालू करने का मांग कर दिया. उसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा नीतीश कुमार जी जो मन में बैठाते हैं तो उसको करने के लिए उतारू होते हैं और यही प्रक्रिया में यह समस्या झूल रही है. मेरा व्यक्तिगत विचार है ताड़ी बंद करने का सवाल नहीं उठना चाहिए. ताड़ी नेचुरल जूस है इसको शराब के कैटेगरी में नहीं रखना चाहिए. इसमें लाखों लोगो व्यापार रोजगार छिन गया है. पासी समाज के पारंपरिक है यह रोजगार.