ठाकुर बनाम ब्राह्मण की जंग तेज, आनंद मोहन ने सांसद मनोज झा को `फिटकरी झा` कहकर साधा निशाना
Sep 28, 2023, 20:33 PM IST
बिहार में ठाकुर बनाम ब्राह्मण की राजनैतिक जंग और तेज हो गई है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर सख्त लहजे में राज्यसभा सांसद मनोज झा पर निशाना साधा है और उन्हें 'फिटकरी झा' कहकर संबोधित किया है. आनंद मोहन के बयान के बाद राजद खेमे में हलचल मच गई है और एक नई राजनीति की शुरुआत हो गई है.