CM Revanth Reddy द्वारा बिहारी DNA को लेकर दिए बयान के बाद बढ़ा विवाद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारी DNA को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का स्पष्ट रूप से मानना है कि ये बिहार का अपमान है और कांग्रेस पार्टी बिहारी को अपमानित करने का काम करती है. कांग्रेस को देश की जनता और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. घमंडी गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. लालू प्रसाद यादव भी हैं यह लोग क्यों नहीं बोल रहे हैं.