Udhayanidhi Statement: स्टालिन की विवादित टिप्पणी पर बढ़ा विवाद
Sep 04, 2023, 14:11 PM IST
Udhayanidhi Statement: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच राजद सांसद मनोज झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "मैं समझता हूं कि कभी-कभी हम लोगों को प्रतीक मुहावरों के अंदर जाकर सोचना होगा. राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी.