नीतू घंघस और स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद चीफ कोच से खास बातचीत
Mar 26, 2023, 13:21 PM IST
Women's World Boxing Championships: भारत की स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराया, जबकि नीतू घनघस ने 48 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेत्सेग को मात दी. स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर चल रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घनघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में मंगोलिया की लुत्साइखान को हराकर वह पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं.