Conversion in Jharkhand: झारखंड में धर्मांतरण कानून का नहीं हो रहा है असर !
Jan 10, 2023, 13:55 PM IST
Conversion in Jharkhand: झारखंड में धर्मांतरण (Conversion in Jharkhand) को लेकर कड़े कानून के बावजूद भी मामले सामने आते ही रहते हैं....ताजा मामला कोडरमा का है...जहां 25 परिवारों के 100 लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है....देखिए पूरी ख़बर...