सहकारिता मंत्री Surendra Prasad Yadav के बिगड़े बोल,अधिकारियों को दी खुली धमकी
Aug 29, 2022, 11:55 AM IST
जब से बिहार में नई सरकार बनी है...तब से मंत्रियों को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं...चाहे किसी मंत्री के इतिहास पर सवाल हो या किसी के बोलचाल में संयम ना रखने की बात हो...इस बार बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के बोल बिगड़ गए हैं...सहकारिता मंत्री ने मंच से अधिकारियों को खुली धमकी दी है...देखिए पूरी ख़बर...