Corona BF7 Variant : China में कोरोना विस्फोट.India में Booster Dose में तेजी
Dec 23, 2022, 12:00 PM IST
Coronavirus Update: बीते कुछ दिनों से कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है...शुक्र है कि भारत में अभी कोरोना की चाल धीमी पड़ी हुई है...लेकिन खतरे को भांपते हुए सरकार ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने के लिए कहा है....स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों corona की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं...देखिए पूरी ख़बर !