वैशाली के लालगंज में कोरोना की दस्तक
Mar 30, 2023, 09:44 AM IST
दरअसल बताया गया कि लालगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंवारिया गांव निवासी 65 वर्षीय महिला और लालगंज नगर क्षेत्र के खत्री टोला निवासी 40 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. फिर भी ये कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हालांकि दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किसी अन्य बीमारी की जांच कराने पहुंचे थे. जहां रूटीन ड्यूटी के तहत कोरोना की जांच कराकर एंटीजन किट से जांच की गई. जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. व्यक्ति द्वारा डॉक्टरों की टीम को बताए गए लक्षण करोना से मिलते जुलते पाए गए. जिसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में उक्त दोनों व्यक्तियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिए.