Corona Effect in Bihar: श्मशान घाट में लाशों की कतार...
Apr 17, 2021, 23:11 PM IST
बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Death) के साथ मौत के आंकड़ों ( Corona Death Figures in Bihar) ने भी खौफ से भर दिया है. पटना के बांस घाट (Bans Ghat) में शुक्रवार को सिर्फ कोरोना संक्रमण से हुई मौत वाले 43 शव की अन्त्येष्टि की गई. शनिवार को शाम साढ़े छह बजे तक कोरोना से हुई 25 मौत वाले शव लाये गए हैं. पटना के सिर्फ बांस घाट का ये आंकड़ा है. गुलबी घाट और खाजेकलां घाट का आंकड़ा अलग है.