Corona Guideline in Bihar : शाम 7 बजे बंद करनी होगी दुकानें, नई गाइ़लाइन जारी
Apr 09, 2021, 22:33 PM IST
देशभर में कोरोना (Corona Cases in India) का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बिहार (Corona Cases in Bihar) भी इससे अछूता नहीं है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में तय किया गया है कि बिहार के सारे शिक्षण संस्थान 18 अप्रैल तक बंद (All educational institutions of Bihar closed till 18 April) रहेंगे. इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होंगी.लेकिन उसमें कोविड गाइडलाइंस का हर हाल में पालन कराया जायेगा. बिहार में 30 अप्रैल तक सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे (all shops will open till 7 pm). जो भी दुकानें खुलेंगी उनमें कोविड गाइडलाइंस (COVID19 Guidlines) का पालन करना होगा. सभी मास्क लगायेंगे, सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. रेस्टोरेंट, ढाबा औऱ भोजनालय शाम 7 बजे के बाद तक खोलने की इजाजत होगी. लेकिन उन्हें अपनी क्षमता का सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही बैठाना होगा. होम डिलेवरी पर रोक नहीं लगेगी. 30 अप्रैल तक सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. सभी निजी औऱ सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. 30 अप्रैल तक सभी सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. 30 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी तो हर रोज आयेंगे लेकिन कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई की संख्या में आयेंगे. यानि एक दिन में सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस आय़ेंगे. 30 अप्रैल तक प्राइवेट संस्थानों को खोले रखने की मंजूरी होगी लेकिन वहां भी सिर्फ 33 फीसदी कामगार ही एक दिन में आय़ेंगे. सिनेमा घरों को खोले रखने की इजाजत होगी लेकिन वहां सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही दर्शकों को टिकट दिया जायेगा.पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सिर्फ 50 प्रतिशत सवारी ही चलेंगे. CM नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा. गले 3-4 दिनों में स्थिति का जायजा लेने के बाद फिर से समीक्षा किया जाएग, इसके बाद फैसला लिया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि अगले 4-5 दिनों में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी.