गांधी जयंती पर देश दे रहा है श्रद्धांजलि, लेकिन जानिए प्रतीकों की पूजा करने की प्रथा गलत क्यों है !
Oct 01, 2022, 21:53 PM IST
गांधी जयंति पर आज देश राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दे रहा है. लेकिन प्रतीकों की पूजा की परिपाटी क्यों गलत है ये समझने के लिए हमें याद करना चाहिए कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत कहां से की थी, किस मुद्दे पर की थी और जो समस्या ठीक करने के लिए उन्होंने अपना आंदोलन शुरू किया था वो आज भी बनी हुई या नहीं? चूंकि ये सारा मामला बिहार से जुड़ा हुआ है इसलिए जी बिहार झारखंड में आज यही है खास