Sitaram Yechury Death: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन, Delhi के AIIMS में लिया आखरी सांस
Sitaram Yechury Passes Away: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी कि CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि 72 वर्षीय येचुरी का AIIMS के ICU में इलाज चल रहा था. जानकारी के मताबिक, वो एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे. देखें वीडियो.