बोधगया में महाबोधि टेम्पल में आई दरार, मंदिर का अस्तित्व संकट में
May 30, 2023, 18:12 PM IST
बोधगया के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल महाबोधी मंदिर में कई दरारें आने के बाद महाबोधि मंदिर पर संकट गहरा गया है. महाबोधि मंदिर के दीवारों पर आई दरार से मंदिर की देखरेख करने वाली बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी पूरी तरह से बेखबर है.