New Year में अवैध शराब की धरपकड़ तेज, Banka Police हुई एक्टिव
नए साल को लेकर शराब तस्करी को रोकने के लिए बांका पुलिस सक्रिय हो गई है. बांका पुलिस कप्तान डांस सत्यप्रकाश के निर्देश पर जिले के सभी थाना व बॉर्डर थाने को प्रतिदिन विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. आपको बता दें कि बांका झारखंड से सटे होने के कारण शराब की होती है तस्करी. पंजवारा पुलिस ने देर शाम पिकअप वैन से 504 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब की मूल्य लगभग 5 लाख बताया जा रहा है।शराब तस्करों के विरुद्ध है.