Cricket Facts: टेस्ट, वनडे और टी-20 में किसने लिया सबसे ज्यादा `मैन ऑफ द मैच`!
Mar 15, 2023, 13:33 PM IST
Cricket Facts: 'मैन ऑफ द मैच' वह खिताब होता है जो किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान उसके शानदार प्रदर्शन के लिए ही मिलता है. क्रिकेट फैक्ट्स में आज हम दुनिया के उन सफल खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीते हैं. इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम हैं जिनके नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वीडियो देख जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी.