क्रिकेट विश्व कप टीप इंडिया का धमाकेदार आगाज, भारत ने ऑस्टेलिया को छह विकेट से हराया
रोहित Mon, 09 Oct 2023-8:11 am,
क्रिकेट विश्व कप टीप इंडिया का धमाकेदार आगाज. भारत ने ऑस्टेलिया को छह विकेट से हराया. पहले ऑस्टेलिया की पारी 199 रन पर सिमटी. भारत ने दो रन पर गंवाए थे तीन विकेट. विराट और राहुल की साझेदारी ने टीम को दिलाई जीत.