Ranchi News: अपराधियों ने टर्बो, ट्रेक्टर और JCB को किया आग के हवाले, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Ranchi Fire News: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. यही वजह है कि वहां आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला बीती रात का बताया जा रहा. जहां बुढ़मू के छापर बालू घाट के पास उग्रवादियों ने जमकर तांड़व मचाया है. जानकारी के मुताबिक, वहां नक्सलियों ने टर्बो, ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि घटना करीब देर रात 12 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने 4 ट्रबो, 1 ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया है. देखें वीडियो.