Jharkhand में अपराधियों पर कसेगी नकेल...31 दिसंबर तक निपटाए जाएंगे लंबित केस
Dec 01, 2022, 14:33 PM IST
झारखंड में अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है...गृह विभाग की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि 5 साल से जितने भी केस लंबित हैं उन सब का निपटारा 31 दिसंबर तक कर लिया जाए...देखिए ये रिपोर्ट...