Magarmach Ka Video: मगरमच्छ ने खा लिया अपने साथी मगरमच्छ का हाथ!, देखें दर्दनाक वीडियो
Oct 05, 2023, 23:14 PM IST
Magarmach Ka Viral Video: वायरल वीडियो में बाड़े में कई मगरमच्छ नजर आ रहे हैं. वे अपने भोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे. जब मांस का एक टुकड़ा उनके बाड़े में फेंका गया तो सभी मगरमच्छ उसी दिशा में भाग गये. लेकिन इसी दौरान एक मगरमच्छ ने उसके साथी पर हमला कर दिया, उसने साथी मगरमच्छ का हाथ अपने जबड़े में पकड़ लिया और तुरंत उसे अलग कर दिया. इसके बाद मगरमच्छ ने अपने साथी मगरमच्छ का हाथ चबाकर खा लिया.