किशनगंज में पानी की कमी से खेतों में दरारें, फसल हो रहा खराब
Aug 02, 2023, 15:02 PM IST
किशनगंज में बारिश नहीं होने की वजह से किसानों का फसल खराब हो रहा है. पानी की कमी से खेतों में दरारें पर रही है. किसानों की फसल भगवान भरोसे है. पानी की कमी से धान की खेती बर्बाद हो रही है. किशनगंज के किसानों की परेशानी देखिए इस वीडियो में.