भीड़ ने `कोहली-कोहली...` चिल्लाकर नवीन-उल-हक को चिढ़ाया, गेंदबाज ने किया रिएक्ट, वीडियो वायरल
May 17, 2023, 17:55 PM IST
लखनऊ सुपर जायंट्स का कल (16 मई) मुंबई इंडियंस के साथ एक शानदार करीबी मुकाबला था. लेकिन युवा खिलाड़ी नवीन उल हक ने सोशल मीडिया का ध्यान खींचा. इस बार नवीन-उल-हक मैच देखने वाली दर्शक के कारण चर्चा में आए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेले गए मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान नवीन-उल-हक को फैंस ने जमकर ट्रोल किया था. बाउंड्री लाइन पर मैदान में उतरे नवीन तो 'कोहली-कोहली' के नारे लगाने लगे फैन्स. इसे सुनकर नवीन-उल-हक ने भी प्रतिक्रिया दी. वायरल वीडियो देखें