CTET अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी
Nov 06, 2023, 17:53 PM IST
सीटीईटी अभ्यर्थियों ने पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया और नारे लगाये. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि सीटीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को टीआरई 2 में वही मौका दिया जाए जो टीआरई 1 में सीटीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दिया गया था. अभ्यर्थियों की मांगें नहीं सुनी जाने पर उन्होंने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. अभ्यर्थियों ने कहा कि काफी दिनों बाद शिक्षक की बहाली हुई है. हमारे लिए परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी. तब तक बीपीएससी को रुक जाना चाहिए ताकि हमें भी मौका मिल सके.