Beed Curfew: महाराष्ट्र के बीड़ में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
Oct 31, 2023, 13:06 PM IST
Beed Curfew: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में हिंसा और आगजनी होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. आपको बता दें कि कई हिस्सों में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ है. मराठा आरक्षण को लेकर सोमवार को आंदोलन तेज होने के बाद महाराष्ट्र के बीड में कर्फ्यू लगा दिया गया है. क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है.यह घटनाक्रम प्रदर्शनकारियों द्वारा बीड़ में राजनेताओं के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर तोड़फोड़ करने के बाद हुआ. विपक्षी पार्टी शिवसेना ने मराठा आरक्षण की मांगों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग लगा दी गई.