युवक के पास मिली 28 करोड़ की घड़ी, कस्टम विभाग ने घड़ियां `जब्त` कर जारी किया वीडियो
Oct 07, 2022, 11:55 AM IST
दुबई से भारत पहुंचे एक यात्री की सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के द्वारा एयरपोर्ट पर रोक कर तलाशी ली . उसके सामान की तलाशी के दौरान सात कलाई घड़ियां बरामद हुई. ये घड़ियां- जैकब एंड कंपनी, पियाजे लाइमलाइट स्टैला, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेचुअल डेट जस्ट जैसी महंगी कम्पनी की हैं.