नन्हे पैरो पर दौड़ रही छोटी सी बिल्ली की वीडियो हो रही वायरल
Sep 18, 2022, 18:09 PM IST
वीडियो में एक बहुत ही प्यारी सी बिल्ली नजर आ रही है. बिल्ली इतनी ज्यादा प्यारी लग रही है कि जो इसको एक बार देख लेता है उसका बार बार इसे देखने का मन कर रहा है. वीडियो हो रहा जम के वायरल. बिल्ली की जो आखें हैं वो हर किसी को अपनी और खींच रही हैं.