पेड़ के ऊपर चढ़कर क्यूट पांडा ने ऐसे की मस्ती, यहां देखे वीडियो
Jun 04, 2022, 23:11 PM IST
जानवरों की क्यूट अदा की बात करें तो पांडा हमेशा से आगे रहा है. पांडा ना सिर्फ देखने में ही क्यूट होता है बल्कि उसकी अदाएं भी बेहद क्यूट है. वो अपनी हरकतों से लोगों का दिल जीत लेता है. आज के इस वीडियो में पांडा एक पेड़ के ऊपर चढ़कर मस्ती कर रहा है.