झूले पर क्यूट पांडा ने ऐसे की मस्ती, जीत लिया लोगों का दिल
Jun 05, 2022, 19:55 PM IST
अगर जानवरों की मस्ती की बात करें तो इनमें पांडा बेहद मस्तीखोर होते हैं. पांडा अपनी क्यूट अदा से हमेशा सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक पांडा झूले पर चढ़ गया और मस्ती करने लगा. झूले पर खेलते और एन्जॉय करते हुए पांडा बहुत प्यारा लग रहा था. लोगों ने इस वीडियो को देखा तो बोल पड़े, Wow, So Cute. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और नेटीजंस इसे शेयर भी कर रहे हैं. क्या आपने देखा ये वीडियो? यहां देखिए, कैसे की पांडा ने मस्ती.