पटना में ठगी का नया मामला आया सामने, देखिये नजरों के सामने से ले गए 45 हजार रूपए
Sep 08, 2022, 17:55 PM IST
जब भी आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं तो वहां साफ-साफ लिखा होता है कि अपना PIN और Card किसी अजनबी से शेयर न करें वरना आपके साथ धोखा हो सकता है. समय-समय पर बैंक के द्वारा भी ऐसी सूचना Message, Call और मेल पर आती रहती है, बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे हैं.