Cyclone Biparjoy: कच्छ से कराची तक `तूफानी कहर`, जानिए कैसे करें बचाव
Jun 15, 2023, 17:11 PM IST
Biporjoy Cyclone: आज चक्रवाती तूफान Biparjoy गुजरात के समुद्री तटों से टकराने वाला है. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच यह तूफान तटों से टकराएगा. तूफान के आते ही हवा की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है.