Cyclonic storm Dana: झारखंड में तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान `दाना`! इन जिलों में भारी बारिश के आसार
सौरभ झा Wed, 23 Oct 2024-5:52 pm,
Jharkhand Weather; रांची: अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के 23 अक्टूबर को चक्रवात 'दाना' में बदलने की संभावना है. यह चक्रवात 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के तट से टकराएगा. रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, इस दौरान तूफान की गति 100-110 किमी प्रति घंटा रहेगी, और 120 किमी प्रति घंटा की तेज हवा चलने की संभावना है. चक्रवात का असर झारखंड में भी देखा जाएगा, जहां 23 अक्टूबर की शाम से पूर्वी जिलों में आंधी, वज्रपात और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.